लोकसभा चुनाव से पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय करुवन्नूर सहकारी बैंक धोखाधड़ी के मामले में जांच को तेज कर दिया है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ थॉमस इसाक को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें 2 अप्रैल को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
ईडी के इस एक्शन के बाद वामपंथी सीपीएम की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं। सीपीएम डिफेंडिंग मोड में है। ईडी के समन के बाद राज्य सरकार ने सचिवालय में इसको लेकर एक बैठक की और जांच एजेंसी को केंद्र सरकार का किराए का गुंडा करार दिया।
सीपीएम के स्टेट सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर ही केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर सभी विपक्षी पार्टियों को राजनीतिक रूप से बेअसर करने का आरोप लगाया।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विजयन की बेटी वीणा विजयन की एक आईटी कंपनी है एक्सलॉजिक सॉल्युशन। वीणा की कंपनी और अलुवा की कोचीन मिनरल्स एंड रुटाइल लिमिटेड दोनों के खिलाफ ईडी ने मासिक भुगतान के मामले में केस दर्ज किया है। ईडी ने ये केस इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन के आधार पर फोकस है। इसमें कहा गया था कि सीएमआरएल ने सॉफ्टवेयर सॉल्युशन को मासिक रूप 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के समान एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की गई है।
2016 में वीना की कंपनी और सीएमआरएल ने मार्केटिंग कंसल्टेंसी सेवाओं के लिए पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भुगतान के साक्ष्य जुटाने के लिए सीएमआरएल अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही जांच वीणा विजयन तक पहुंचेगी।
टिप्पणियाँ