नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के तहत गठित तथ्य जांच इकाई (फैक्ट चेक यूनिट) को आधिकारिक तथ्य जांच इकाई के रूप में अधिसूचित किया है।
बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो के तहत फैक्ट चेक यूनिट केंद्र सरकार की आधिकारिक तथ्य-जांच इकाई के रूप में काम करेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अपने संचालन से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सामग्री की निगरानी के लिए आधिकारिक तौर पर एक तथ्य-जांच इकाई (एफसीयू) की स्थापना की है। यह कदम हाल ही में संशोधित सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुरूप है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि एमआईबी और एमईआईटीवाई फर्जी खबरों (खासकर सोशल मीडिया) की चुनौती से निपटने के लिए इस विषय पर मिलकर काम कर रहे हैं। पीआईबी के तहत फैक्ट चेक यूनिट की स्थापना नवंबर 2019 में फर्जी समाचार और गलत सूचना की जांच के लिए की गई थी। यह यूनिट गलत खबरों पर स्वत: संज्ञान लेती है। आम लोग व्हाट्सएप (8799711259), ईमेल (pibfactcheck@gmail.com), ट्विटर (@PIBFactCheck), और PIB की वेबसाइट (https://factcheck) पर जाकर इससे जुड़ सकते हैं और शिकायत भी कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ