मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। दुनियाभर से मुस्लिम हज और उमरा के लिए मक्का पहुंच रहे हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए लोगों के एक से अधिक बार उमरा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी के हज और उमरा मंत्रालय ने ये आदेश जारी किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मक्का इस्लाम के मानने वालों का सबसे पवित्र स्थल है, जहां दुनियाभर के मुस्लिम हज और उमरा करने के लिए जाते हैं। लेकिन अब रमजान के दौरान एक आदमी केवल एक बार ही उमरा कर सकेगा। मक्का आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सऊदी के मंत्रालय ने ‘नुसुक’ प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। ये एक ऐप है, जो कि उमरा की प्रक्रियाओं को लेकर लोगों को सूचित करेगा। सऊदी प्रशासन ने कहा कि इसके जरिए लोग दूसरी परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: WB के DGP के ट्रांसफर पर TMC का विलाप, डेरेक ओ ब्रायन की मांग-SC कराए 2024 चुनाव, नेटिजन्स बोले-‘अभी से रोने लगे’
इसके साथ ही सऊदी प्रशासन ने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सऊदी अरब सरकार उमरा करने के इच्छुक विदेशी मुस्लिमों के लिए कई तरह की सुविधाओं को शुरू किया है। इसके तहत व्यक्तिगत, यात्रा और पर्यटन वीजा सहित विभिन्न प्रकार के प्रवेश वीजा रखने वाले व्यक्तियों को ई-अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के बाद उमरा करने और मदीना में पैगंबर की मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद की कब्र के स्थान अल रावदा अल शरीफा का दौरा करने की अनुमति है।
इसके साथ ही मुस्लिमों को लंबे समय तक रहने के लिए उमरा के वीजा की अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 90 दिन तक कर दिया गया है। उमरा की परमिट नुसुक ऐप के जरिए ही मिलेगी। सऊदी मंत्रालय ने मुस्लिम आगंतुकों को निर्धारित तिथि और समय का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है, क्योंकि व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जा सकता है। परिवर्तन करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना परमिट रद्द करना होगा और फिर से आवेदन करना होगा।
टिप्पणियाँ