रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अफसरों के खिलाफ दर्ज कराए गए एससी-एसटी केस में झारखंड पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को समन भेजा है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 21 मार्च को सुबह 11 बजे गोंदा थाने में मौजूद रहने को कहा है। सोरेन ने ईडी अफसरों पर प्रताड़ित करने और पूरे समुदाय को अपमानित करने का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा सहित अनुपम कुमार और अमन पटेल शामिल हैं। रांची पुलिस ने सीआरपीसी 41 ए के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
झारखंड हाईकोर्ट की ओर से प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) के अफसरों पर ‘कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं’ लेने के आदेश के एक सप्ताह बाद यह कार्रवाई की गयी है। हाई कोर्ट ने बीते चार मार्च को इस मामले में ईडी अफसरों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को कहा था। हेमंत सोरेन की ओर से 31 जनवरी को दर्ज करवाए गए केस को लेकर ईडी ने पांच फरवरी को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। यह केस उसी दिन दर्ज किया गया था, जिस दिन हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
टिप्पणियाँ