देहरादून। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को पूर्व में आवंटित 4700 वर्ग मीटर के भूखंड के स्थान पर 5200 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड आवंटित किया गया है। यह मंदिर के अधिक समीप भी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था कि देवभूमि राज्य को मंदिर के पास तथा थोड़ा बड़ा स्थान चाहिए। सीएम धामी ने अनुरोध स्वीकार करने पर यूपी के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवंटित स्थान श्री राम मंदिर से करीब छह किलोमीटर दूर था। अब नया स्थान करीब चार किलोमीटर दूर है। ये भवन उत्तराखंड से जाने वाले श्रद्धालुओ के ठहरने के लिए बनाया जाने वाला है। उत्तराखंड सरकार यूपी आवास विकास विभाग को इस भूखंड जा शुल्क जमा करवा कर इस पर भवन बनाने का काम जल्द शुरू करेगी।
टिप्पणियाँ