हल्द्वानी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में दो टूक स्वरों में कहा कि हम किसी भी कीमत पर दंगा हिंसा फैलाने वालों को बख्शने वाले नही है, एक एक आरोपी को सख्त धाराओं जेल भेजा जा रहा है। हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के बाद पहली बार सार्वजनिक जनसभा करने पहुंचे सीएम धामी ने कड़े स्वरों में कहा कि देवभूमि का स्वरूप हम बिगड़ने नही देंगे।
काठगोदाम में परिवहन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे श्री धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड के हित में कड़े फैसले लेते है, इस बात से विपक्ष को बेचैनी होती है, हल्द्वानी हिंसा मामले में भी ऐसा ही हुआ। हम राजनीति नही करते हमे वोट बैंक की चिंता नहीं होती, हल्द्वानी में हमारी सरकार ने अतिक्रमण हटाया कोई गलत काम नही किया, सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जे किए हुए है जिन्हे हमारी सरकार खाली करवा रही है, कुछ लोग यहां का मूल स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए है।
सीएम धामी ने स्पष्ट कहा कि जिन्होंने हल्द्वानी में हिंसा की जो उन्होंने सरकार का नुकसान किया, हम अब कानून ले आए है। उनसे एक एक पाई वसूली जाएगी। सीएम ने कहा कि हम सख्त धर्मांतरण कानून लाए, सख्त नकल विरोधी कानून ले कर आए है, महिलाओ को उत्पीड़न से बचाने के लिए समान नागरिक संहिता कानून ले कर आए है। हमारे द्वारा किए गए कार्यों की देश दुनिया में सराहना हो रही है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है,हजारों करोड़ो की योजनाएं यहां चल रही है। पीएम मोदी ने कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में भी उत्तराखंड के बारे में चिंता की और हमारे तीन पर्यटन स्थलों को चुना। पीएम कहते आए है कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और उनकी हर बात सही साबित हो रही है।
योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में ड्राइविंग स्कूल, नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण, सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है।
सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है,विकसित भारत बन रहा है। कुमाऊनी में दिए भाषण में उन्होंने कहा कि देश दुनिया में पीएम मोदी ने भारत की शान बढ़ाई है। इस अवसर पर विधायक, सरिता आर्य, बंशीधर भगत, डा मोहन बिष्ट, राम सिंह केडा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ