नई दिल्ली । दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई से जांच कराने की मंजूरी दी है।
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन पर जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ मिलकर जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की विभिन्न जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी के नाम पर उगाही का आरोप है। मनी लांड्रिग के आराेपित सुदेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल को पत्र लिखकर जैन पर जबरन वसूली के आरोप लगाए थे और मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।
उप राज्यपाल ने इससे पहले पिछले माह सत्येन्द्र जैन को रुपये वसूलने में मदद करने के आरोप में तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार की जांच के लिए सीबीआई मंजूरी दी थी। राज कुमार ने तिहाड़ जेल से चलाए जा रहे हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट में मदद की थी जिसने मनी लांड्रिग मामले में आराेपित सुदेश चंद्रशेखर से संरक्षण राशि के रूप में पैसे वसूले थे। सीबीआई सुकेश द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ