नई दिल्ली। बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को बम विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इसमें नजर आ रहा है कि धमाके के बाद धुएं का गुबार छा जाता है और लोग इधर उधर बदहवाश होकर भागने लगते हैं। एक युवक विस्फोटक से भरा बैग रखते सीसीटीवी में कैद हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की एक टीम भी मौके पर पहुंची है। भाजपा ने मामले की एनआईए जांच की भी मांग की है। सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के बाद एक युवक कैफे में बैग रखकर चला गया था। बाद में धमाका हो गया। युवक की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है। बताया जा रहा है कि पहले तो संदिग्ध ने कैफे में कुछ ऑर्डर किया और बैग टेबल के पास रखा। हाथ धोने के बहाने मौके से हटा और धमाका हुआ। बम में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। डिवाइस में 9 वोल्ट की बैटरी थी।
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “इस मामले की जांच NIA को सौंपी जानी चाहिए। सीएम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने कहा कि मैं सरकार से गंभीर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। यहां पर कानून-व्यवस्था नहीं है। यह सरकार राज्य की कानून-व्यवस्था ठीक से नहीं चला पा रही है। जबकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यह एक कम तीव्रता वाला विस्फोट था। एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा जो एक घंटे बाद फट गया। जांच के लिए 7-8 टीमें गठित की गई हैं। सभी एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, कर्नाटक के रापज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शहर के एक अस्पताल में बेंगलुरु कैफे विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
#WATCH बेंगलुरु के 'द रामेश्वरम कैफे' में जो विस्फोट हुआ वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
(वीडियो सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/VRdkZDVj3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर आईएसआईएस आतंकी हैं। शक है कि इसमें आईएसआईएस का बेल्लारी मॉड्यूल, पीएफआई और लश्कर के तैयबा शामिल हो सकता है। इनके पैटर्न को लेकर ये संभावना जताई जा रही है। हाल ही में यह भी खुलासा हुआ था कि आईएसआईएस का बेल्लारी मॉड्यूल बेंगलुरु समेत कई शहरों में आईईडी ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था। एनआईए ने पिछले साल दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। जांच एजेंसी ने लश्कर के 8 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया था। वे आतंकी टी.नासिर के संपर्क में थे। पाकिस्तान में लश्कर कमांडर जुनैद अहमद उर्फ जेडी और सलमान खान पर भी जांच एजेंसियों को शक है।
टिप्पणियाँ