कोलकाता । भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान पीएम मोदी दो सार्वजनिक सभाएं करेंगे। साथ ही हुगली एवं नदिया जिलों में कई सरकारी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे, जिनमें पहली शुक्रवार को हुगली जिले के आरामबाग और दूसरी शनिवार को नदिया जिले के कृष्णानगर में होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर 24 परगना के बारासात में एक रैली को संबोधित करने के लिए छह मार्च को फिर से राज्य आएंगे।
पुरुलिया से भाजपा के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी चार सीटें जीत चुकी है। वहां नगर निगम पर हमारा कब्जा है, विधायक हमारा है और पंचायत पर भी दबदबा है। पीएम की सभा में लोगों का सैलाब उमड़ेगा।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और आरामबाग में सात हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। इसमें कहा गया कि शनिवार को प्रधानमंत्री कुल 15 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए कृष्णानगर जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल यहां एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की 42 में से 35 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा था। 2019 के आम चुनाव में भाजपा को राज्य में 18 सीट मिली थीं।
सौजन्य – सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ