देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अब गौ संरक्षण के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया है। विधानसभा सत्र के दौरान पशुपालन मंत्री ने इस योजना के बारे में सदन को अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने गौ तस्करी, गौ हत्या करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने का कानूनी मसौदा विधानसभा में पेश किया और इसे सदन ने मंजूरी भी दे दी है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधान सभा में सदस्यो के एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में 70 गौ शालाओं के निर्माण की योजना पर कार्य चल रहा है, जिनमे से दो बड़ी गौशालाएं बन कर तैयार हो चुकी है और इनमे 3500 गौवंशों को संरक्षण दिया जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक राज्य में 27 हजार गौवंशियो के लिए गौशाला बनाये जाने की जरूरत है, जिस पर काम चल रहा है। हाल ही में उधम सिंह नगर में सात एकड़ में गौशाला बनाई गई है, जिसमें 1400 गायों को रखा गया है। संरक्षित गाय के प्रतिदिन खुराक के लिए 80 रुपये दिए जा रहे हैं।
पालतू गाय को, दूध न दिए जाने की दशा में उस पर ज्यादती होने पर उसके स्वामी के खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई का मसौदा तैयार कराया जा रहा है जिसे कैबिनेट में रख कर विधान सभा में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गौवंश की हत्या करने वालो के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट का प्रावधान किया गया है। देव भूमि उत्तराखंड और सनातन धर्म में गाय को मां का दर्जा प्राप्त है इसलिए सभी को इसका सम्मान करना होगा।
टिप्पणियाँ