आमतौर पर आपने देखा होगा कि मुसलमानों के शादी के कार्ड अंग्रेजी और उर्दू में होते हैं। लेकिन बहराइच जिले में एक मुस्लिम परिवार द्वारा छपवाया गया शादी का कार्ड काफी चर्चा में है। एक मुस्लिम परिवार ने शादी का कार्ड हिंदी में छपवाया है। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पहला निमंत्रण भगवान गणेश को भेजा गया है। ये शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की और लड़का दोनों पक्ष मुस्लिम हैं।
लड़के के पिता अजहुल कमर ने बताया कि उनके बेटे समीर अहमद की शादी 29 फरवरी को होनी है। इस शादी में जितने भी हिन्दू लोगों को निमंत्रण दिया गया है। उन लोगों को हिन्दू रीति – रिवाज से छपवा कर निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है। अजहुल कमर का कहना है कि हम लोगों ने सोचा कि जितने भी हिंदुओं को निमंत्रण भेजा जाना है उन लोगों को उनके धर्म के अनुसार निमंत्रण भेजा जाए। हिन्दुओं के लिए प्रीतिभोज का कार्यक्रम भी के दिन पहले रखा गया है।
टिप्पणियाँ