कर्णावती । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से गुजरात आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी दो दिन की यात्रा बढ़ाकर तीन दिन की कर दी गई है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके राजकोट की तारीफ भी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की गुजरात यात्रा पर आने वाले थे लेकिन अब उनकी यात्रा तीन दिन की कर दी गई है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जामनगर में आ चुके हैं। 25 फरवरी को द्वारका मंदिर में आरती करने के बाद द्वारका में सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और वहां से शाम को राजकोट पहुंचेंगे। राजकोट में प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे और सभा संबोधन भी करेंगे। रात को राजकोट सर्किट हाउस में ही रुकेंगे और 26 फरवरी को राजकोट से ही दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजकोट से अलग ही नाता है। प्रधानमंत्री अपना प्रथम चुनाव राजकोट से ही जीते थे और इसी बात को याद करते हुए आज प्रधानमंत्री ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि मेरे हृदय में राजकोट का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा। इस शहर के लोगों ने ही मुझ पर भरोसा किया था और मुझे प्रथम चुनाव में जीत दिलवाई थी। तब से लेकर आज तक मैने हमेशा जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को न्याय देने का काम किया है। आज और कल में राजकोट में रहूंगा यह भी एक सुखद संयोग है। एक कार्यक्रम राजकोट में भी आयोजित हो रहा है जिसमें 5 एम्स राष्ट्र को समर्पित होंगे।
प्रधानमंत्री राजकोट सर्किट हाउस में रुकेंगे जिसकी वजह से सुरक्षा के कारण एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को रोकने के लिए सर्किट हाउस की तरफ जा रहे पांच रास्ते नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं और प्रवेश बंदी भी लगा दी गई है। प्रधानमंत्री जीस मार्ग से रोड शो करनेवाले हैं वहां पर भी पुलिस विभाग और स्थानिक प्रशासन सुरक्षा की जांच एवं रिहर्सल भी कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ