गुजरात में अलग-अलग जगह पर भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती अजहर को पुलिस ने अब पासा के तहत गिरफ्तार किया है। गुजरात में जूनागढ़,कच्छ और मोडासा में भड़काउ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती अजहर की मुश्किलें और बढ़ गई है। पुलिस ने अब उसे पासा के तहत गिरफ्तार किया है। दिसंबर में मोडासा में भड़काऊ भाषण के केस में मोडासा पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद मौलाना को अहमदाबाद के साबरमती जेल में रखा गया था लेकिन अब अहमदाबाद पुलिस ने मौलाना को पासा के तहत बड़ौदा जेल में ट्रांसफर किया है। मौलाना के जेल ट्रांसफर की खबर सुनते ही बड़ौदा जेल के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जमा हुए थे।
पुलिस ने जमा हुए लोगों को दूर करके मौलाना को सलामत जेल में ट्रांसफर किया। मौलाना को अभी सरकारी गाइडलाइन के तहत क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है। जेल में धार्मिक वातावरण बिगड़े नहीं इसलिए मौलाना को हाई सिक्योरिटी के तहत जेल में रखा गया है।
टिप्पणियाँ