देहरादून। हल्द्वानी के उपद्रव प्रभावित वनभूलपुरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैदराबाद से आया सलमान नाम का एक युवक उपद्रव के मृतकों को शहीद का दर्जा देकर बैग में भरे रुपये बांट रहा है। ये युवक आरोपियों को जेल से छुड़ाने के लिए भी आरोपियों के परिजनों को फंडिंग करता देखा गया है। अब सलमान के खिलाफ हल्द्वानी के ही कमल मुनि और पियूष चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि-
“हैदराबाद से आए हुए युवक सलमान खान के साथ एक युवक सैयद अयूब ‘अल्लाह’ के नाम पर बनभूलपुरा क्षेत्र में मुस्लिम परिवारों को अंधाधुध पैसे बांटे बाँट रहे हैं इस संबंध में वीडियो भी वायरल है.
वायरल वीडियो और प्रकाशित खबरों के अनुसार युवक सलमान ने प्रशासन के द्वारा की गई कारवाही को जालीमों द्वारा गोली मारा जाना बोल कर मुस्लिम समुदाय को भड़काने का कार्य किया है। वायरल वीडियो में बैंक ग्राउंड में जो गाना है वो ‘हर गली में परचमे इस्लाम को लहराएंगे तथा अब गुलामी नहीं चलेगी’ चल रहे है, यह साम्प्रदायिक भावना भड़काने के साथ ही नियंत्रित परिस्थितियों को पुन अनियंत्रित करने वाले है।
युवक सलमान यह भी कह रहा है कि इस घटना में मुसलमान शहीद हुए हैं, जब की वास्तविकता यह है कि ये लोग अवैध कब्जे के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन कर रहे थे”
शिकायतकर्ताओं ने अपने प्रार्थना पत्र में 3 बिन्दुओं का उल्लेख कर जांच करने और मामला दर्ज करने का निवेदन किया है.
1. ये युवक घटना प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन के विरुद्ध भावना भड़काने का कार्य कर रहा था।
2. वायरल वीडियो में ये युवक हर गली में इस्लाम का परचम फैलाने की बात कर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का कार्य कर रहा था।
3. ये युवक इतने पैसे कहा से लाया था तथा कौन लोग है जो इस प्रकार अवैध फंडिंग कर रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बाटे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। इसके अलावा यह पैसा कहां से आया। किस माध्यम से आया। इन सभी चीजों की जांच चल रही है। जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सोशल मीडिया एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमे हल्द्वानी की हिंसा प्रभावित जगह बनभूलपुरा में एक व्यक्ति जो अपने आप को हैदराबाद से आया सलमान बता रहा है, लोगों के घरों में घुसकर कह रहा है कि उसे “अल्लाह ने भेजा है।” वो एक-एक परिवार को इलाज के लिए हजारों रुपये यूं ही बांट रहा है। वो रुपयों की गड्डी महिला को देते हुए अपने को उन लोगों का बेटा कह रहा है। सलमान ने अगजनी में नुकसान हुए ऑटो के रिपेयर के लिए भी एक परिवार को रुपयों की गड्डी पकड़ाई।
सलमान, वनभुलपुरा की तरह दिखने वाली गलियों में अपने पीछे लंबी भीड़ लेकर घूमता हुआ अल्लाह की तरफ से आए होने की बात कहता हुआ वीडियो में दिख रहा है कि सलमान लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए नाबालिगों का सहारा ले रहा है। वो साजिशन उस नाबालिग को रुपयों से भरा बैग पकड़ाकर मदद करने को कह रहा है।
वीडियो में कहा गया है कि जब जब जुल्म होंगे तब तब अल्लाह के बंदे ऐसे ही मदद को आगे आएंगे।
सलमान वीडियो में भड़काऊ बयान देते हुए ये भी कहता सुनाई दे रहा है कि “मुस्लिम की जिंदगी मौत के बाद है, ऐसी जिंदगी जो शहादत के बाद मिली उसके लिए अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे”।
सलमान, उपद्रव के आरोपी जेल में बंद बेटे को छुड़ाने के लिए एक परिवार को फंडिंग करते दिखा।
सलमान ये भी कहता सुनाई दिया कि वो (सरकार) तुम्हें कमजोर करने आए हैं, तो अल्लाह का बंदा तुम्हें मजबूत करने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाओं को सलमान रुपये देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में एक भड़काऊ बैकग्राउंड म्यूजिक है। अंत मे सलमान अपने साथियों के साथ एक नीले रंग की अर्टिगा गाड़ी में बैठकर जाते हुए देखा गया।
हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, खबर में वही बताया गया है जो वीडियो में है।
बड़ा सवाल ये था कि उक्त युवक कहां से इतनी नकदी लेकर ट्रैवल कर रहा था, उसके पास इतनी बड़ी फंडिंग किसने और कैसे की? बताया जाता है कि उसके द्वारा करीब नौ लाख रुपये बांटे गए।
इस मामले की जानकारी मिलने पर डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा के अनुसार उक्त युवक यू-ट्यूबर है। उसे थाने में बुलाकर पूछताछ की गई है। आरोपी युवक ने बताया कि उसने अपने यूट्यूब पर रीच बढ़ाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी रख कर जाने दिया है। इस प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ