अयोध्या। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे। अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ श्री राम मंदिर पहुंचे सीएम धामी का श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्री चंपत राय ने स्वागत किया और मंदिर निर्माण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने गर्भ गृह में पूरे मंत्रिमंडल को ले जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान जय जय श्रीराम का उद्घोष हुआ।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज लंबे कालखंड का इंतजार समाप्त हुआ और प्रभु श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ही नहीं विश्व में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना का कार्य हो रहा है। धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सनातन तीर्थ स्थलों के लिए एक नए विजन के साथ काम चल रहा है। उन्होंने श्री हनुमान गढ़ी सहित अन्य तीर्थ मंदिरों के भी दर्शन किए और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम अग्रवाल,रेखा आर्य, सुबोध उनियाल,धन सिंह रावत और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ