लाल सागर में हूती विद्रोहियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अदन की खाड़ी से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को हूती विद्रोही आए दिन निशाना बनाते रहते हैं। इसी क्रम में हूतियों ने एक बार फिर लाल सागर में एक कार्गो शिप पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं। ये हमला बाब अल मंडेब स्ट्रेट में किया गया है। इस बात की पुष्टि ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने की है।
बेलीज ध्वज वाले इस कार्गो शिप का रजिस्ट्रेशन यूके में हुआ था और लेबनान इसका संचालन कर रहा है। यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस एजेंसी के मुताबिक, यमन के अल मुखा से 35 समुद्री मील दक्षिण में जहाज पर हमला किया गया। हालांकि, धमाका जहाज पर नहीं, बल्कि उससे लगकर हुआ है, जिसमें जहाज को कुछ नुकसान पहुंचा है। एजेंसी द्वारा जारी एक नोट में बताया गया है कि फिलहाल चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: नासिर अस्पताल में घुसी इजरायली सेना, 100 से अधिक आतंकी गिरफ्तार, बंधकों के होने का दावा
बताया जा रहा है कि यह कार्गो जहाज यूएई के खोर फक्कन से बुल्गारिया के वर्ना की यात्रा पर था, उसी दौरान हूतियों ने ये हमले किए। एंब्रे के मुताबिक, हमले के बाद लदा हुआ ये जहाज कुछ वक्त के लिए धीमा हो गया और रास्ता भटक गया। फिर इसने जिबूती की नौसेना से संपर्क साधा और बाद में फिर से अपने रास्ते पर आया।
गौरतलब है कि इससे पहले हूतियों ने रूस से चले एक ऑयल टैंकर पर मिसाइल दागी थी, जो कि रूस से तेल लेकर ओडिशा के पारादीप पत्तन पर आ रहा था। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि जहाज को अधिक नुकसान नहीं हुआ।
क्यों आतंक फैला रहा हूती
यमन के हूती विद्रोही वैसे तो आए दिन लाल सागर में आतंक मचाते ही रहते हैं, लेकिन ये देखा गया है कि जब से इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से हूतियों ने हमले तेज कर दिए हैं। हूती विद्रोहियों का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में युद्ध विराम नहीं करेगा, तब तक उसके हमले जारी रहेंगे। जानकारों का मानना है कि हूतियों को ईरान हथियार और तमाम मदद देता है। विद्रोहियों को ईरान का डायरेक्ट समर्थन मिला हुआ है। ईरान और इजरायल की अदावत जग जाहिर है।
ऐसे में ईरान ही हूतियों के जरिए ये हमले करवा रहा है। बीते दिनों जब अमेरिका ने हूतियों पर यमन में घुसकर स्ट्राइक की थी तो यमन से भी ज्यादा ईरान बिलबिलाया हुआ था।
टिप्पणियाँ