ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कयासों का दौर खत्म हुआ। अब खुद ईरान ने इशारे में बता दिया है कि वो परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है। इस बात का खुलासा खुद ईरान की परमाणु एजेंसी के पूर्व प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा है। सालेही के मुताबिक, ईरान के पास परमाणु बम बनाने की सभी तकनीकें उपलब्ध हैं।
सालेही ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान परमाणु बम को लेकर पूछे गए सवाल का सीधा जबाव न देते हुए घुमाकर कहा कि हमने परमाणु विज्ञान और इंजीनियरिंग की सभी सीमाओं को पार कर लिया है। कल्पना कीजिए कि एक कार को क्या चाहिए एक चेसिस, एक इंजन, एक स्टीयरिंग व्हील, एक गियरबॉक्स की आवश्यकता है। आप मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या हमने गियर बॉक्स बनाया है तो मेरा जबाव हां है। क्या हमने इंजन बनाया है? हां, लेकिन हर एक चीज का अपना एक उद्देश्य है। सालेही ईरान के वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक विदेश मंत्री भी रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2022 में भी ईरान के नेता अली खामनेई के करीबी ने अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान परमाणु बम बनाने की तकनीक होने का दावा किया था। खर्राजी ने कहा था कि हमने कुछ ही दिनों में यूरेनियम संवर्धन को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक कर दिया है तो हम इसे 90 प्रतिशत भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: America: भारत विरोधी मुस्लिम सांसद Ilhan Umar को किया गया विदेश मामलों की समिति से बाहर
एक्शन की जगह बयानबाजी में लिप्त है संयुक्त राष्ट्र
परमाणु बम को लेकर हाल के दिनों में इस्लामिक रिपब्लिक काफी मुखर भी हुआ है। वैश्विक समुदाय को भी इसकी खबर है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने भी इस बात को स्वीकार किया है, लेकिन अब तक संयुक्त राष्ट्र ने इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। केवल अमेरिका ने ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगा रखे हैं। जबकि इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी मूक दर्शक बनी हुई है। एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी कह रहे हैं कि ईरान पूरी तरह से पारदर्शी नहीं है।
मंगलवार को ग्रॉसी ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में सालेही के बयानों को लेकर कहा, “हाल ही में ईरान सहित परमाणु हथियारों के बारे में अधिक से अधिक ढीली बातचीत हो रही है। एक बहुत उच्च अधिकारी ने कहा, वास्तव में, हमारे पास सब कुछ है, यह अलग-अलग है। अच्छा, कृपया मुझे बताएं कि आपके पास क्या है।”
ग्रासी का आरोप है कि ईरान परमाणु कार्यक्रमों को लेकर ट्रांसपैरेंट नहीं है उसने बार-बार IAEA के निरीक्षकों के परमाणु संवर्धन का आकलन करने के काम में बाधा डाली है।
टिप्पणियाँ