अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच कर दिया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। दिल्ली से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस बीच इंटेलीजेंस इनपुट्स मिले हैं कि किसान पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए मोडिफाइड ट्रैक्टर्स के साथ दिल्ली की सीमाओं का रुख करेंगे।
केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने कहा है कि किसानों के विशाल मूवमेंट को देखते हुए उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार को इस बाबत अलर्ट कर दिया है। खुफिया विभाग के मुताबिक, 25000 किसान 5000 ट्रैक्टरों के साथ पंजाब और हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों ने इन ट्रैक्टरों में हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया है ताकि बैरिकेड्स को हटाया जा सके। इसके अलावा ट्रैक्टरों में आग रोधी शेल से कवर किया गया है, ताकि टियर गैस से मुकाबला किया जा सके। यहीं नहीं किसानों ने बकायदा ट्रैक्टरों के साथ ड्र्ल भी की है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी : सलीम अंसारी ने की घर वापसी, इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म
प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टरों के हॉर्सपॉवर को भी डबल कर दिया है। वहीं किसानों के मार्च को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 13 फरवरी तक के लिए इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को बंद कर दिया है। इस बीच दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पूरी तरह से किसानों के किसी भी एक्शन पर पलटवार करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
इसके तहत गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी गई है। सभी सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। नहरों में पानी छोड़ दिया गया है, ताकि नहरों में ट्रैक्टर न घुसाया जा सके। सड़कों पर पुलिस ने कीलें भी बिछाई हैं। दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइडरी जारी की है कि किसानों के कूच को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सोमवार से कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंगलवार को सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और सिंघु बॉर्डर से किसी भी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी।
टिप्पणियाँ