Pan Card Online Apply: आजकल लगभग हर काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, चाहे वह किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या बैंक खाता खुलवाना हो। ऐसे में सबके लिए अब पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है। यह आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। ऐसे में अगर आप भी पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं और साइबर कैफे नहीं जाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
घर बैठे ऐसे बनाएं पैन कार्ड
- अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं या उसमें कोई सुधार कराना चाहते हैं तो ये दोनों काम आसानी से ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले PAN कार्ड NSDL के इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आप Google पर UTITSL टाइप करके भी इस लिंक https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर जा सकते हैं। इनमें से किसी एक लिंक पर जाएं, सभी आवश्यक जानकारी भरें और पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
पैन कार्ड बनवाने की फीस
- पैन कार्ड बनवाने की फीस भारतीय नागरिकों और विदेशी नागरिकों दोनों के लिए अलग-अलग है।
- पैन कार्ड आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक को बिना जीएसटी के 93 रुपये का भुगतान करना होगा, जीएसटी के साथ यह शुल्क 110 रुपये है।
- वहीं विदेशी नागरिक के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन की फीस बिना जीएसटी के 864 रुपये होगी।
- आप फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
- यदि आप ऑनलाइन फीस का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज जमा करें
- पैन कार्ड एप्लीकेशन भरने के बाद वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट की लिस्ट आएगी। ये डॉक्यूमेंट बहुत जरुरी हैं, इसलिए प्रत्येक डॉक्यूमेंट सावधानीपूर्वक जमा करें।
इसके अलावा आवेदन को अंतिम चरण तक ले जाने के लिए इन दस्तावेजों की सत्यापित फोटो कॉपी को एनएसडीएल (NSDL) या यूटीआईटीएसएल (UTITSL ) के कार्यालय में कूरियर करना होगा। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10-15 दिन के अंदर पैन कार्ड आपके घर भेज दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ