कर्णावती: जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती अजहरी को अब कच्छ के समाखियाली केस में कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। समाखियाली में कार्यक्रम के आयोजक को भी रिमांड पर लिया गया है।
मुंबई के मौलाना मुफ्ती अजहरी ने गुजरात के जूनागढ़ और समखियाली में 31 जनवरी को भड़काऊ भाषण किया था। गुजरात एटीएस ने जूनागढ़ के मामले में मुकदमा दर्ज कर मौलाना को मुंबई में घाटकोपर के उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया था। जूनागढ़ के केस में रिमांड खत्म होते ही मौलाना को राजकोट जेल में एंट्री करवाने के बाद कच्छ पुलिस को सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें – मौलाना सलमान अल अजहरी: हिंदुओं के खिलाफ जहर से लेकर गजवा-ए-हिन्द की तमन्ना तक, कई वीडियो हो रहे वायरल
कच्छ पुलिस ने मौलाना को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी थी, जिसके चलते कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड मंजूर की है। समखियाली के गुलशने मोहमदी ट्रस्ट की स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुफ्ती ने भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस ने इस कार्यक्रम के आयोजक और शिक्षक मामद खान मोर को भी रिमांड पर लिया है।
टिप्पणियाँ