देहरादून : विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पर चल रही बहस में कांग्रेस विधायकों ने आज कहा कि हम बिल के समर्थन में हैं लेकिन इसे पहले प्रवर समिति को सौंप दिया जाए। चर्चा जारी है। जिस पर देर शाम विराम लगने की संभावना है।
आज स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कांग्रेस विधायकों को बोलने का अवसर दिया। कांग्रेस विधायक तिलक राज ने कहा कि सीसीसी बिल जल्दी में लाया गया है। इसमें कई भ्रांतियां हैं जिसे दूर किया जाना चाहिए।
वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सभी विधायक इस बिल के समर्थन में हैं लेकिन पहले इसे प्रवर समिति के पास भेजा जाए ताकि सभी विधायक इस पर राय रख सकें। कांग्रेस विधायक हरीश धामी और भुवन कापड़ी ने लिव-इन-रिलेशन के लिए समान नागरिक संहिता में किए गए प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये उत्तराखंड की संस्कृति के अनुरूप निर्णय नहीं लिए गए हैं।
विधायक प्रीतम सिंह ने सीसीसी पर संवैधानिक सवाल उठाए। कांग्रेस के विधायकों ने ये भी कहा कि रंजना देसाई समिति ने विधायकों के पक्ष नहीं लिए क्योंकि हम जनप्रतिनिधि है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेम अग्रवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को लिखित सूचना समिति द्वारा दी गई थी। कांग्रेस को भी दी गई थी। इसकी पावती समिति के पास है। अब इसकी सूचना पार्टी अध्यक्ष ने अपने विधायकों को नहीं दी इसमें समिति या सरकार की कोई गलती नहीं है।
बहरहाल, बहस जारी है आज शाम तक कांग्रेस के विधायकों की चर्चा रहेगी।
टिप्पणियाँ