कर्णावती: गुजरात के जूनागढ़ में 31 जनवरी को मुंबई के मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिया था। गुजरात एटीएस ने मौलाना को दबोच कर उससे पूछताछ शुरू की है। जूनागढ़ एटीएस अब मौलाना के आर्थिक व्यवहारों को खंगाल रही है।
मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को जूनागढ़ एटीएस ने घाटकोपर से हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। जूनागढ़ में मुस्लिम समाज के एक व्यसन मुक्ति कार्यक्रम में मुफ्ती ने उपस्थित लोगों को भड़काने का प्रयास किया था। मुफ्ती के इस भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल होने के बाद जूनागढ़ पुलिस हरकत में आई थी। इस मुद्दे पर पुलिस फरियाद होने के बाद गुजरात पुलिस ने जूनागढ़ एटीएस की मदद ली थी। जूनागढ़ एटीएस अब मुफ्ती मोहम्मद के फंडिंग और उसके द्वारा किए गए आर्थिक व्यवहारों की जांच कर रही है। इसके अलावा 31 जनवरी को मौलाना ने जूनागढ़ के अलावा कच्छ के सामखियाली में भी एक कार्यक्रम में संबोधन किया था। अब इस संबोधन को भी पुलिस जांच रही है। अगर सामखियाली के इस संबोधन में भी कुछ भड़काऊ भाषण सुनने में आया तो मुफ्ती के सामने कच्छ में भी एफआईआर दायर हो सकती है। मुफ्ती को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
टिप्पणियाँ