दुश्मनों के साथ-साथ तस्करों की गतिविधियों पर अब पूरी तरह नकेल डाली जा सकेगी, भारत सरकार ने इसके लिए सीमा को हाईटैक तरीके से सुरक्षित करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान से सटी पंजाब की 553 किमी लंबी सीमा पर 585 हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। कैमरे सीमावर्ती जिलों तरनतारन, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का व फिरोजपुर में लगाए जाएंगे। कैमरे उन 27 जगहों की निगरानी करेंगे, जहां से हथियार व नशा तस्करी होती है।
ज्ञात रहे कि सीमा सुरक्षा बल चाहे गरुड़ की नजर से सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं परन्तु मानवीय स्वभाव व सीमित श्रम शक्ति के चलते इस काम में थोड़ा झोल पडऩा स्वभाविक है परन्तु अब उस कमी को हाईटैक सीसीटीवी कैमरे को पूरा करेंगे। सूत्र बताते हैं कि ये कैमरे हाईपावर के हैं और काफी दूर तक के दृश्य को असानी से न केवल कैच करते हैं बल्कि इनकी जूमिंग पावर भी काफी अधिक है। इससे दूर की वस्तु को भी आसानी से साफ-साफ देखा और रिकार्ड किया जा सकेगा।
इन कैमरों के माध्यम से सीमा पर होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधि को कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा और इसके आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। पंजाब के साथ सटी भारत-पाक सीमा पर आजकल विभिन्न तरीकों से मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम नशे की आवक अधिक हो रही है। अब सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दूर से ही ड्रोन की गतिविधि नोट की जा सकेगी और त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। अब सीमा सुरक्षा बल इन कैमरों के माध्यम से और अधिक प्रभावी होने जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ