उत्तराखंड को देवों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। उत्तराखंड के नैनीताल, ऋषिकेष, देहरादून, मसूरी, अल्मोडा हिल स्टेशन घूमने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे ही अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उत्तराखंड के उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं।
धारचूला
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में मौजूद धारचूला किसी खूबसूरत स्वर्ग से कम नहीं है। यह भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है और बेहद खूबसूरत भी है। ऊंचे पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़, हरियाली, झीलें और झरने इस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जा सकते हैं। यह जानकर आपको सुकून भरा एहसास होगा।
चकराता
चकराता एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ-साथ बेहद शांत जगह भी है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। आप यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते हैं और पहाड़ों के बीच खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। यहां आकर आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं।
चकराता में घूमने की जगह- टाइगर फॉल्स, देवबन, कनासर।
मुनस्यारी
उत्तराखंड में स्थित मुनस्यारी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको बहुत कम भीड़ मिलेगी। यहां आकर आप बर्फबारी का मजा भी ले सकते हैं। मुनस्यारी में घूमने की जगह- स्नो व्यू पॉइंट, माहेश्वरी कुंड, पंचाचूली चोटी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लोहाघाट
उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित लोहाघाट, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। पहाड़ों के बीच स्थित यह छोटी सी जगह पर्यटकों के लिए बेस्ट है। आप यहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते हैं।
टिप्पणियाँ