Delhi Excise Policy Case: आबकारी घोटाले के कथित घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। यहां सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 फरवरी को अगली सुनवाई तक बढ़ा दी गई है।
अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए पैरोल मांगी
गौरतलब है कि इससे पहले 2 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में आबकारी घोटाले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष ED ने सिसोदिया की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा था। आपको बता दें कि सिसोदिया ने अपनी नियमित जमानत के साथ-साथ अपनी बीमार पत्नी से हर हफ्ते दो दिन मिलने के लिए पैरोल की भी मांग की है।
26 फरवरी को गिरफ्तारी
मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद सीबीआई के नेतृत्व वाली एफआईआर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आप नेता दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
टिप्पणियाँ