Ayushman Card: सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई। आयुष्मान भारत के तहत पात्र लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी अस्पतालों या जन सुविधा केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। जी हां,अब आप सब घर बैठे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Apply Online) बनवा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम जय) ऐप लॉन्च कर देशवासियों को यह तोहफा दिया। इसके बाद शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी कर सभी सीएमओ को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको http://beneficial.nha.gov.in पर जाना होगा फिर आपको वेब पेज के दाईं ओर बॉक्स में लाभार्थी विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफाई करना होगा।
लॉग इन करने के बाद आपको राज्य, योजना का नाम (PM-JAY) और जिले का चयन करना होगा। सर्च बाय विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आई का चयन करें और राशन कार्ड (राशन कार्ड फॉर आयुष्मान कार्ड) का नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको दाईं ओर दिए गए आइकन पर क्लिक करना होगा। यदि आपका परिवार आयुष्मान योजना के लिए पात्र है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी। जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना है उसके सामने दिए गए आइकन पर क्लिक करें। आधार नंबर दर्ज करें, सत्यापित (Verify) पर क्लिक करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी विकल्पों पर टिक करना होगा। इसके बाद दायीं ओर दिए गए ‘Allow’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा उसमें ऑथेंटिकेट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी का नाम स्क्रीन पर नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा। बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी चुनें और फिर इसे सत्यापित करें फिर इसमें एक कंसेंट फॉर्म ओपन होगा। जिसके सभी विकल्पों पर टिक कर दे इसके बाद ‘Allow’ बटन पर क्लिक करें फिर लाभार्थी से संबंधित जानकारी और फोटो खुल जाएगी। पेज के दाईं ओर फोटो के नीचे कैप्चर आइकन पर क्लिक करें फिर मोबाइल कैमरे से फोटो खींचकर Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
अतिरिक्त जानकारी में मोबाइल नंबर पर कोई विकल्प नहीं चुनकर अन्य जानकारी भरें और सबमिट करें। फोटो के नीचे दिया गया मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से अधिक है, तो एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप ओके बटन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ