कर्णावती । सूरत एयरपोर्ट पर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो गई थी लेकिन अब सरकारी गैजेट में भी सूरत को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया गया है। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मिली कैबिनेट बैठक में सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब गैजेट के जारी होने के साथ ही गुजरात को तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिल गया है।
गुजरात में अहमदाबाद और राजकोट के बाद अब सूरत तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। सूरत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पहले ही शुरू हो चुकी थी। सूरत से शारजाह और दुबई की फ्लाइट्स शुरू हो चुकी है लेकिन अब आने वाले दिनों में अन्य देशों के लिए भी फ्लाइट उड़ान भर सकती है। हीरा उद्योग का हब माने जाने वाले सूरत के उद्योग कारों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने से सबसे ज्यादा लाभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में सूरत डायमंड बुर्ज़ का उद्घाटन किया था।
विश्व का सबसे बड़ा और मॉडर्न डायमंड बुर्ज हीरे और जवाहरात के लिए व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म देगा। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से डायमंड के व्यापारियों और सूरत के नागरिकों में खुशी की लहर छाई है।
टिप्पणियाँ