Gujarat Rajya Sabha Election: गुजरात में राज्यसभा की चार बैठक पर 27 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है। संख्या बल को देखते हुए राज्यसभा की चार बैठकें बीजेपी के हिस्से में आना तय माना जा रहा है। गुजरात मे एक तरफ विधानसभा का बजेट सत्र पहली फरवरी से शुरू हो रहा है वही दूसरी और प्रदेश भाजपा राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में भी लगा है। वैसे देखा जाए तो भाजपा को राज्यसभा चुनाव को लेकर ज्यादा तैयारियां करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि भाजपा का विधायकों का संख्या बल ही तमाम चार राज्यसभा बैठको पर जीत पाने के लिए काफी है। गुजरात राज्यसभा बैठकों के समीकरण को समझें तो गुजरात की जिन 4 राज्यसभा बैठकों का कार्यकाल 3 अप्रैल को खत्म हो रहा है, उनमें से 2 बैठकें बीजेपी के साथ और 2 कांग्रेस के पास हैं। सोनल अनडकटलेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में 156 बैठको पर भाजपा की जीत का सीधा फायदा राज्यसभा चुनाव में मिलेगा।
गुजरात विधानसभा की वर्तमान स्थिति देखते हुए 4 विधायक के इस्तीफे के बाद 178 विधायक हैं, जिसके हिसाब से राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत है। चार बैठक पर विजय के लिए 148 मत चाहिए और भाजपा के पास 156 का संख्या बल है, जिसका सीधा फायदा चारो बैठको पर विजय को निश्चित करता है। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, इस बार 4 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल होने पर ही मतदान होगा, अन्यथा चारों उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए जाएंगे।
अब कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस के पास अभी जो संख्या बल है वह 15 विधायक का है। एक बैठक पर जीत के लिए 37 मत चाहिए, जिसके हिसाब से कांग्रेस को 22 मत कम पड़ रहे है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कांग्रेस इस राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
टिप्पणियाँ