उत्तराखंड ब्यूरो । कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास दो दिनों में दो व्यक्तियों को बाघ ने अपना निवाला बना दिए जाने के बाद से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर फॉरेस्ट अधिकारियो से अपनी चिंता जाहिर की है साथ ही उन्होंने अपर मुख्यसचिव राधा रतूड़ी को निर्देशित किया है कि वो फॉरेस्ट और शासन के उच्च अधिकारियो के साथ बैठ कर इसका स्थाई समाधान सोचें।
जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घरों में शत प्रतिशत शौचालय बनाए जाने, उन्हे गैस कनेक्शन दिए जाने और उन्हे मुफ्त तीन सिलेंडर दिए जाने की सरकार की योजना का लाभ दिए जाने को निर्देशित किया है।
श्री धामी ने कहा है कि इंसानों का जंगल में जाना तभी बंद हो सकता है जब उन्हें लकड़ी और अन्य जरूरी सुविधाएं उन्हे घर बैठे मिले, उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चारा और जंगल से बाहर ग्रास लैंड विकसित किए जाने पर भी जोर दिया।
सीएम धामी में अपने विशेष सचिव डा पराग मधुकर धकाते को इस बारे में अनुश्रवण करने के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है बाघ द्वारा दो व्यक्तियों को मारे जाने के बाद वन विभाग की टीम ने एक बाघ को चुकम ग्राम में पिंजरे में कैद कर लिया था। दूसरे मामले में सुंदेरखाल के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रकट किया है जिसकी वजह से घंटो तक टूरिस्ट फंसे रहे।
टिप्पणियाँ