गांधीनगर: तटरक्षक दल (उत्तर-पश्चिम) के ओटीएम आवास भवन का गांधीनगर में निर्माण किया जायेगा, जिसकी आधारशिला सेक्टर-18 में इन्स्पेक्टर जनरल, कमांडर ऐके हरबोला ने रखी। इस इमारत में एकीकृत तटीय सुरक्षा नेटवर्क हब और क्षेत्रीय परिचालन केंद्र भी होगा।
तटीय सुरक्षा उपायों के लिए कार्यान्वयन आइसीजी क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर-पश्चिम) को गुजरात, दीव और दमन के 1600 किलोमीटर लंबी तट रेखा से सटे सामुद्रिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय समुद्र तट पर तटीय निगरानी को और बढ़ाने के लिए गांधीनगर में आरओसी को नई दिल्ली के तट मुख्यालय द्वारा शुरू की स्टेटिक सेन्सर चरण-2 की शृंखला के साथ भी एकीकृत किया जाएगा।
इस परियोजना के तहत खंभात की खाड़ी और कच्छ की खाड़ी समेत पूरे भारतीय समुद्र तट पर 38 नए रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन विकसित किए जाएंगे। एकीकृत तटीय सुरक्षा नेटवर्क हब केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय, सक्रिय संपर्क और सूचना का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करेगा। इस कार्यक्रम में सैन्य अभियंता सेवा (सीजी) राजेश कुलगोड़ और अन्य अधिकारी उपस्थिl jus
टिप्पणियाँ