सोमनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट और सरकारी जमीन पर वर्षों से कच्चे-पक्के मकानों के अतिक्रमण पर शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। पुलिस के सख्त बंदोबस्त के बीच 21 पक्के मकान और 153 झोपड़ियों को तोड़कर 3 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
वेरावल सोमनाथ में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई थी। शनिवार सुबह से ही प्रांत अधिकारी केवी बाटी के नेतृत्व में 30 से अधिक अधिकारियों की टीम सोमनाथ मंदिर के पीछे समुद्र किनारे पहुंच गई। मरीन पुलिस के आसपास के क्षेत्रों के सरकारी सर्वे नंबर 1852 और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर वर्षों से किए गए कब्जे को हटाने का काम शुरू किया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते में मार्ग और मकान विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर आदि का उपयोग किया।
कलक्टर वढवाणिया ने बताया कि सोमनाथ मंदिर के पीछे मरीन पुलिस स्टेशन के आसपास की सरकारी जमीन और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर वर्षों से कुछ लोगों ने कच्चे-पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण किया था। शनिवार सुबह से लेकर दोपहर तक की कार्रवाई में 3 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किए गए 21 पक्के और 153 कच्चे मकानों को हटा दिया गया है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ