अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर तरफ माहौल राम मय है। सनातन धर्म की ही चर्चा हो रही है, लेकिन ऐसे में भी विपक्षी पार्टियों के कुछ लोग लगातार सनातन धर्म को लेकर अनाप-शनाप बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब केंद्रीय औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर चोट पहुंचाने को जो विपक्षी अपनी वाहवाही समझते हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि ऐसा करके वो अपनी ही पार्टी का सत्यानाश कर रहे हैं।
वह कानपुर स्थित ग्रामश्री संस्था की ओर से क्राफ्ट रूट्स प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि विपक्ष ये आरोप लगा रहा है कि अधूरे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इसी के जबाव में उन्होंने ये बातें कहीं। मंत्री नंदी ने कहा कि विपक्ष सोचते हैं कि सनातन धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है। उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करके वो अपना वोट बैंक बना रहे हैं। लेकिन, उन्हें ये समझने की जरूरत है कि राम मंदिर के निर्माण से भारत का गौरव जागा है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के पहले फेस का काम पूरा हो चुका है। कई सारे फेस अभी पूरे होने बाकी हैं। अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि दीपावली, होली या दशहरे पर भी उतना उत्साह नहीं रहता है, जितना राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रहा। ये भगवान राम की आस्था का ही नतीजा है कि गांव, गली के जिन मंदिरों पर कभी-कभार लोग जल चढ़ा देते थे उन्हें भी अच्छी तरह से साफ कर वहां पूजा अर्चना की गई। इन मंदिरों के लिए भी कमेटियां बनाई गईं।
इसे भी पढ़ें: ‘वामपंथी मुझे ताने मारते हैं’
इसके साथ ही मंत्री नंदी ने कहा कि अगर जीवन में कभी कोई कठिनाई आए तो उसको लेकर परेशान बिल्कुल न हों, बल्कि उसे एक चैलेंज के तौर पर लेंगे तो आप सफल होंगे।
टिप्पणियाँ