रुड़की । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर कहा कि यूसीसी के लिए बनाई गई पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट जल्द ही हमें मिलने वाली है और हम विधान सभा का सत्र बुलाकर इसे लागू कर देंगे। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून की शुरुआत उत्तराखंड से होगी। हम पहले ऐसे राज्य होंगे जो एक देश एक कानून की बात करेगा।
सीएम धामी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा हरिद्वार जिले में रुड़की में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के एक एक वोट ने देश का भविष्य तय करना है,उनके एक वोट से ही धारा 370 हटी,एक वोट से ही श्री राम का भव्य मंदिर बना,एक वोट से गरीबों के लिए योजनाएं धरातल पर उतरी।ये सब मोदी जी के प्रधानमंत्री काल में संभव हो पाया है।
प्रदेश की संस्कृति को संरक्षण देने, देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार के उद्देश्य से UCC को शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा।#uniformcivilcode #UCC pic.twitter.com/UNYQ4hZCIU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के लिए नकल विरोधी कानून लाकर उनका भविष्य सननिश्चित किया है।सीएम ने कहा कि हमने अतिक्रमण हटा कर लैंड जिहाद पर प्रहार किया है।
सीएम धामी ने कहा देश को मोदी की जरूरत है और आपको भी मोदी की जरूरत है,पूर्व व्रती कांग्रेस और उनकीसमर्थित सरकारों ने देश में घोटाले करके बर्बाद कर दिया था, उन्होंने कहा विपक्षियों के ने गठबंधन में भी भगदड़ मच गई है। उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है वो सिर्फ मोदी को हटाना चाहते है ताकि उनकी राजनीति रियासत बच सके।लेकिन देश की जनता अब समझदार है वो मोदी जी को चाहती है बीजेपी का राज चाहती है।
इस अवसर पर बीजेपी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता भी मंच पर मौजूद थे। बड़ी संख्या में नव मतदाताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ