नई दिल्ली। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रेलवे जमीन अतिक्रमण मामले में आज होने वाली सुनवाई अगली तिथि के लिए टल गई है। जानकारी के अनुसार पिटीशन को भी वर्तमान में सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच के सामने भेजने को कहा गया है। दरअसल, संबंधित जज सात जजों वाली कांस्टीन्यूशन बेंच में बैठकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंखक दर्जे की वैधानिकता पर सुनवाई कर रहे थे, लिहाजा इसकी सुनवाई अगली तिथि तक टाल दी गई है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वक्फ बोर्ड की पिटीशन पर सुनवाई होनी है, लेकिन वो दूसरी बेंच के सामने है और संभवतः वक्फ बोर्ड की पिटीशन को भी वर्तमान में सुनवाई कर रही बेंच में भेज दी जाएगी, ताकि एक ही बेंच में सभी पक्षों को एकसाथ सुना जा सके। इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे की जमीन पर कथित रूप से दो हजार से ज्यादा परिवारों का कब्जा है। जिनका मामला हाई कोर्ट से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा हुआ है।
टिप्पणियाँ