अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐलान किया है कि कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान कल पूरे दिन बंद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने निजी संस्थानों से भी 22 जनवरी को संचालन बंद रखने की अपील की है।
Assam CM Himanta Biswa Sarma says "All educational institutions including Government schools, colleges, and Universities will remain closed for the entire day, tomorrow. I also appeal to the private educational institutions to remain closed tomorrow. People of Assam including… pic.twitter.com/6vcYUvOtKa
— ANI (@ANI) January 21, 2024
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा समेत सभी विधायकों और आम लोगों ने मंदिर, मस्जिद, चर्च समेत कई धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इसी मौके पर उन्होंने ये बातें कही।
इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई राज्यों में लगातार छुट्टियां घोषित की जा रही है। छुट्टियों के घोषित करने की शुरुआत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने की। प्राण प्रतिष्ठा के दिन यूपी में सभी शैक्षणिक संस्थान और शराब की दुकानों पर ताला लटका रहेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने भी 22 जनवरी को प्रदेश में स्कूलों/कॉलेजों और शराब दुकानों को बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को त्योहार के रूप में मनाने का आग्रह लोगों से किया है।
इसे भी पढ़ें: मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल पर उकेरी भगवान राम की मूर्ति, ऊंचाई केवल 1.3 सेमी
इसके अलावा दक्षिण का काशी कहे जाने वाले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
माता कौशल्या का मायका कहे जाने वाले कौशल प्रदेश यानि कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को प्रदेश में अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, ताकि भक्त प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन सकें।
हरियाणा और गुजरात सरकार भी राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छुट्टी का ऐलान कर चुकी है।
टिप्पणियाँ