अलीगढ़। आतंकी गतिविधियों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे अलीगढ़ में जल्द ही एटीएस यूनिट स्थापित हो जाएगी। यूपी के इस शहर में छह माह के अंदर खतरनाकी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं। खासतौर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आतंकी गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। गृह विभाग के निर्देश पर अलीगढ़ में फरवरी यूपी एटीएस की यूनिट शुरू होने जा रही है, ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लग सके।
उत्तर प्रदेश में एटीएस का गठन 2008 में हुआ था। उसके बाद एटीएस आतंकी गतिविधियों के अलावा अवैध धर्मांतरण, रोहिंग्या घुसपैठ आदि के मामलों में कार्रवाई को लेकर इतिहास बना चुकी है। एटीएस के बेहतरण परिणामों को देखते हुए प्रदेश शासन तेजी से इसके विस्तार में जुटा है। इसी क्रम में अलीगढ़ सहित 11 जिलों में एटीएस की यूनिट स्थापित की जा रही हैं, जिनमें पश्चिमी यूपी के अंदर देवबंद(सहारनपुर), मेरठ और ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट) के अलावा आजमगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना शामिल हैं। अलीगढ़ में एटीएस की यूनिट शुरू होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
अफसरों का कहना है कि अलीगढ़ में जवां स्थित नई पुलिस लाइन में एटीएस अफसर अपना काम करेंगे। बता दें कि यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर छह माह में नौ आतंकियों पर शिकंजा कसा है, जिनके तार आईएसआईएस से जुड़े होने का खुलासा हुआ। अधिकतर का कनेक्शन अलीगढ़ मुस्लिम विवि से सामने आया है। डीआईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने मीडिया को बताया कि अलीगढ़ में एटीएस यूनिट का भवन बनकर तैयार हो चुका है। फरवरी माह से यहां यूनिट का संचालन होने लगेगा।
टिप्पणियाँ