मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे केस के वादी आशुतोष पांडे को फिर हत्या की धमकी मिली है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष को अबकी बार पाकिस्तान से फोन कर उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने पूरे मामले से शासन को अगवत कराया, जिसके बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के आदेश के बाद मथुरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के वादी आशुतोष पांडे को लगातार धमकियां देकर मुकदमे से पीछे हटने को कहा जा रहा है। आशुतोष पांडे की ओर से पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व में उन्होंने ईदगाह ढांचे में अवैध बिजली की शिकायत उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग से की थी। विभाग ने उनकी मामले पर संज्ञान लेते हुए ईदगाह का बिजली कनेक्शन काट दिया और 3 लाख का जुर्माना भी लगाया था।
इसे लेकर आतंकी संगठन पीएफआई बौखला गया और उन्हें उन्हें हत्या की धमकी दी। इस मामले में वह पहले मथुरा के थाना जैंत में केस भी दर्ज करा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से कई मुस्लिम लोग आशुतोष पांडे द्वारा मुकदमा की पैरवी करने को लेकर फेसबुक पेज पर गंदे-गंदे कमेंट्स करने में लगे हैं। वो लोग भगवान कान्हा के बारे में गलत टिप्पणी कर रहे हैं। इसके अलावा आशुतोष पांडे को न्यायालय जाने पर सिर कलम करने की धमकी दे चुके हैं।
बीते 6 जनवरी की देर रात्रि आशुतोष पांडे की फेसबुक आईडी को हैक कर उनकी कई वर्षों की मेहनत को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद 15 जनवरी की सुबह 10:19 बजे तथा दोपहर 2:02 बजे उन्हें धमकी दी गयी कि शाही मस्जिद ईदगाह के खिलाफ दर्ज वाद एवं फौजदारी मुकदमे के संबंध में 15 दिन में केस वापसी नहीं लिया तो उनके साथ ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय श्री मठ महेश्वर धग को बम से उड़ा दिया जाएगा।
आशुतोष पांडे ने पुलिस को बताया कि उनको धमकी पाकिस्तान के नंबर से दी गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप पर कॉल आया, जिसमें भगवान और प्रधानमंत्री को लेकर अमर्यादित बातें कही गईं और और 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आशुतोष पांडे को मिल रहीं धमकियों को गंभीरता से लेकर शासन ने मथुरा पुलिस को कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
टिप्पणियाँ