कनाडा में बैठ कर अपनी गुण्डागर्दी की गतिविधियां चलाने वाले पंजाब के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। न्यायालय की ओर से एक महीने का नोटिस जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार अब एनआईए ने लखबीर की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। पिछले साल अगस्त में विशेष एनआईए अदालत ने तरनतारन के किरयान गांव में आतंकी लखबीर सिंह की संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया था।
एनआईए ने लखबीर सिंह और उसके साथियों हरजिंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, सतनाम सिंह सत्ता, परमिंदर खैहरा, यादविंदर सिंह यादा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया हुआ है। इस मामले की सुनवाई दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में चल रही है, जोकि 9 अक्तूबर 2023 से शुरू हुई थी। गौरतलब है कि एनआईए ने आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने के लिए याचिका दायर की थी। इसके बाद लखबीर के नाम नोटिस जारी किया गया और एक महीने बाद लखबीर को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
एनआईए ने लखबीर लांडा पर 15 लाख रुपए का इनाम रखा है। 2021 में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। 2017 में उसके विदेश भागने के बाद से ही एनआईए उसकी तलाश कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, लखबीर सिंह लांडा कनाडा से अपना नेटवर्क चलाता है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में कांट्रैक्ट किलिंग, फिरौती, जबरन वसूली आदि के लिए छोटे अपराधियों का इस्तेमाल कर रहा है। इस नेटवर्क की मदद से वह अमीर लोगों से फिरौती मांगता रहता है। वहीं लखबीर सिंह का संबंध गिरफ्तार गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ बाबा दहन से भी है, जो पहले हरविंदर रिंदा का सहयोगी था। बता दें अमृतसर में सीआईए इंस्पेक्टर की कार के नीचे बम रखने के मामले में भी गैंगस्टर लखबीर लांडा का नाम सामने आया था। ये भी बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने लखबीर लांडा के खिलाफ एक फाइल तैयार की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें लखबीर लांडा के इशारे पर की गई कई आपराधिक गतिविधियों का जिक्र है। जिसमें जून 2021 में वल्टोहा पुलिस स्टेशन के तहत लखना गांव में एक विवादित जमीन पर अवैध कब्जा शामिल है। फिर मार्च 2021 में सरहाली से एक कार लूटी गई और तरनतारन जिले के शेरों गांव के एक आढ़ती से भी पैसे मांगे गए और वसूले गए। ज्ञात रहे कि हाल ही के दिनों में केन्द्र सरकार लांडा को भी आतंकी घोषित कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पंजाब में चल रही देशद्रोही गतिविधियों व काबू पाने के लिए एनआईए सक्रिय रूप से काम कर रही है और इसी के चलते यह कदम उठाए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ