हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ईरान के दौरे के बाद ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बुधवार को एयर स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार डाला। लेकिन अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने भी ईरान में बीएलए के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ईरान के आतंकी संगठन बीएलए के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसको लेकर दोनों ही देशों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने केवल इस बात का खुलासा किया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने ईरानी समकक्ष से फोन पर बात की है। साथ ही पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने ईरान की अपनी सभी यात्राओं को सस्पेंड कर दिया है।
पाकिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने ईरानी हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता पर गंभीर हमला करार दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि ईरान ने अकारण ही खुल्ला पाकिस्तान की संप्रभुता पर चोट की है। ये हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है। ये गैरकानूनी कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
ईरान बोला-आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया
वहीं पाकिस्तान पर हमले को लेकर ईरान ने कहा कि पाकिस्तान उसका मित्र है। उसका भाईचारा है। ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरानी ड्रोन या मिसाइलों ने किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को नहीं मारा, बल्कि हमने तो ये हमला आतंकी संगठन जैश अल अदल समूह पर किया है। ईरानी विदेश मंत्री का कहना है कि आतंकी संगठन ने हाल ही में ईरान में हमला किया था, जिसके जबाव में ये एयर स्ट्राइक की गई है।
अब्दुल्लाहियान ने कहा कि वो पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं, लेकिन अपने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दे सकते।
टिप्पणियाँ