प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम ने रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने। वीरभद्र मंदिर 16वीं सदी में बनाया गया था। लेपाक्षी का रामायण में खास महत्व है। बताते हैं कि माता सीता का अपहरण कर रहे रावण से जटायु भिड़ गए थे। रावण के वार से गंभीर रूप से घायल जटायु लेपाक्षी में गिरे थे। मृत्यु से पहले उन्होंने श्रीराम को बताया था कि माता सीता को रावण लेकर दक्षिण की ओर गया है।
दरअसल, अयोध्या राम मंदिर को लेकर पूरा देश राममय है। 6 दिन बाद 22 जनवरी को अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्रधानमंत्री 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। वीरभद्र मंदिर से पहले उन्होंने नासिक में श्री काला राम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। पंचवटी भी गए थे। फिलहाल वीरभद्र मंदिर दर्शन के साथ ही पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा शुरू हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आज पीएम मोदी श्री सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पीएम पुरावशेष तस्करी केंद्र, मादक पदार्थ अध्ययन केंद्र और वन्यजीव अपराध जांच केंद्र को देखने के लिए एनएसीआईएन का दौरा करेंगे। उसके बाद निर्माण श्रमिकों से और कुछ प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
टिप्पणियाँ