नई दिल्ली। बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जनवरी को राजधानी दिल्ली से अयोध्या के बीच एक विशेष उड़ान संचालित करेगी। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी की जाएगी।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि स्पाइसजेट 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान का संचालन करेगी, जो 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाले यात्रियों को सेवा देगी। साथ ही एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के लिए वापसी उड़ान का संचालन करेगी ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा का अनुभव मिले।
एयरलाइन के मुताबिक यह विशेष उड़ान 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे राजधानी दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 3 बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। ये अगले दिन 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से शाम 5 बजे अयोध्या से वापस उड़ान भरेगा और शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा।
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 100 चार्टर्ड विमान के पहुंचने की उम्मीद है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ