इजरायल हमास युद्ध के 100 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल सका है। इस बीच गाजा में लोगों के लिए लगातार मानवीय मदद भेजी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को भी मिस्र के राफा क्रॉसिंग और इजरायल के केरेम शालोम क्रसिंग के जरिए गाजा में मानवीय मदद भेजी गई। इस बात की संयुक्त राष्ट्र ने की है। यूएन ने कहा कि 145 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया। मानवीय मदद में लोगों के लिए भोजन और दवाइयों के साथ ही दूसरी चीजें भी थीं।
पिछले साल नवंबर में गाजा में संघर्ष विराम के दौरान इजरायल गाजा में 200 मानवीय सहायता ट्रकों को अंदर आने की अनुमति देने पर सहमत हुआ था। हालांकि, अमेरिका ने हर दिन 500 ट्रकों को अनुमति देने की सिफारिश की थी। इजरायल का आरोप है कि संयुक्त राष्ट्र और मिस्र मानवीय मदद में गड़बड़ी कर रहे हैं। इस कारण से उन्हें हर दिन सैकड़ों ट्रकों का निरीक्षण करना पड़ता है।
लोगों के बजाय हमास चोरी कर रहा मानवीय मदद
इस बीच इजरायल ने आरोप लगाया है कि गाजा में लोगों को जो मानवीय मदद दी जा रही है, हमास के आतंकी उस मदद को हाईजैक कर ले रहे हैं। इस कारण से लोगों को मदद नहीं मिल रही है।
इस बीच खाद्य असुरक्षा को लेकर OCHA ने कहा, “1 से 11 जनवरी के बीच वाडी गाजा के उत्तर में भोजन, दवाएँ, पानी और अन्य जीवनरक्षक आपूर्ति की योजनाबद्ध सहायता का केवल 21 प्रतिशत (24 में से 5) वितरण हुआ।” जबकि, यहां अभी भी हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक रहते हैं।
नरसंहार का आरोप झूठ और पाखंड: इजरायल
इजरायल दक्षिण अफ्रीका द्वारा इजरायल के आईसीजे में दायर किए गए केस में पहली बार इजरायल ने अपना पक्ष रखा। बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को आईसीजे में गाजा में दक्षिण अफ्रीका के नरसंहार वाले आरोप की कड़ी निंदा की। उन्होंने कोर्ट को हमास की बर्बरता के वीडियो दिखाए और कहा कि अपनी रक्षा करने के लिए इजरायल का एक ही लक्ष्य है गाजा में शासन करने वाले हमास का समूल विनाश।
टिप्पणियाँ