हरिद्वार । गंगा योग नगरी ऋषिकेश हरिद्वार कोरिडोर पर काम जल्द शुरू होने के संकेत मिलने शुरू हो गए है, जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने काशी, अयोध्या का पुनर्निर्माण करने वाली एजेंसियों को यहां की योजना बनाने के लिए जिम्मेदारी दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता से पूर्व पीएम मोदी,सनातन गंगा नगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी में आकार में इस कार्य के शुभारंभ की घोषणा कर सकते है।
सीएम पुष्कर धामी ने पहले ही घोषणा की हुई है कि राज्य सरकार सनातन तीर्थ गंगा नगरी हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण करेगी,इस आशय का प्रस्ताव कैबिनेट ने मंजूर भी किया हुआ है और इस योजना के मद में 250 करोड़ का प्रावधान भी किया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के सचिव आवास एस एन पांडेय ने इस कॉरिडोर के विषय में योजनाकारों के साथ बैठके भी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनो एजेंसियों ने स्थानीय लोगो की सहमति लेने का काम पूरा करने के लिए प्रशासन को सुझाव दिया है। ऋषिकेश के लिए काशी कॉरिडोर में काम करने वाली ली एस और हरिद्वार में अयोध्या कॉरीडोर पर काम करने वाली ए. ई. कॉम के साथ बैठके की गई है। इन दोनो तजुर्बेकार एजेंसियों को कॉरिडोर का मास्टर प्लान बनाना है। इस मेघा प्रोजेक्ट को हरिद्वार ऋषिकेश पुनर्विकास परियोजना नाम दिया है और इसमें हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून और उत्तरकाशी जिलों को शामिल किया गया है।
क्या हो सकता है संभावित परियोजना का खाका
जानकारी के मुताबिक गंगा नगरी हरिद्वार की पावन हरकी पैड़ी को केंद्र में रख कर डेढ़ किमी तक दायरे के रास्ते चौड़े किए जाने है, गंगा किनारे आस्था पथ का निर्माण, स्मार्ट सिटी की तर्ज पर एक रूपता लिए बाजार बनाए जाने और कॉरिडोर परिधि में आने वाले भवनों को शिफ्ट करने की योजना है।
इसी तरह से योग अध्यात्म नगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट को केंद्र में रख कर योजना बनाई जानी है। दोनो गंगा नगरी के दस दस बड़े मंदिरो मठों के आसपास श्रद्धालुओ के लिए सुविधाओ का विस्तार करना जैसे योजनाओं पर काम किया जाना है।
पीएम मोदी के आने का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते है कि ये गंगा कॉरिडोर 2027 से पहले सनातन को समर्पित हो जाए, पीएम मोदी का लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता से पहले उत्तराखंड बीजेपी ने उनकी तीन बड़ी जनसभाओं का प्रस्ताव तैयार किया है, जिनमे एक हरिद्वार में भी हो सकती है। इस जनसभा के लिए पार्टी और सरकार मिलकर प्रस्ताव तैयार कर रही है।
संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड में स्नान कर सकते है और इस कॉरिडोर के शिलान्यास कर सकते है। पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री हर के पैड़ी एक बार भी नही आए है इसलिए कहा ये भी जा रहा है कि पीएमओ भी हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर के निर्माण प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार से बराबर संपर्क में है।
कुंभ, कांवड़ नगरी में बढ़ रही है भीड़
पीएम मोदी के द्वारा चार धाम यात्रा का प्रचार प्रसार करने और यूपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों के स्वागत सत्कार करने के बाद से गंगा नगरी हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओ की भीड़ में इजाफा हो रहा है। हरिद्वार में गंगा से कांवड़ लेने आने वाले शिव भक्तों की संख्या सलाना चार करोड़ पार हो गई है, चारधाम में इस साल पाचस लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री आए जो हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद यात्रा शुरू करते है। अमावस, पूर्णिमा, के दिन लाखो की संख्या में श्रद्धालुओ का गंगा स्नान होने लगा है जिसके लिए श्रद्धालुओ की सुविधाओ का विस्तार जरूरी समझा जा रहा है।
टिप्पणियाँ