मुंबई । वसई पुलिस ने 3 बांग्लादेशियो पर कार्रवाई की है। तीनो आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,वसई पुलिस ने 3 जनवरी को वामनपाडा, नायगांव, कोलीवाड़ा वसई में गुप्त सूचना के आधार 3 बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की है।
दर्ज मामले के अनुसार,पिछले एक साल से आरोपी सुलेमान मोहम्मद अली गाझी,हबीबुल सुलेमान गाझी और आरोपी अब्दुल मोहम्मद शिराजुल मन्नान पिछले आठ दिनों से बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर उसे वसई पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत नायगांव इलाके में अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वसई थाने में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920 की धारा 3 (ए), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920 की धारा 6 (ए), विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की विवेचना पुलिस कर रही है।
टिप्पणियाँ