प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार, 2 जनवरी 2024) तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। 1100 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण किया गया है। ये अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल दो लेबल का है। इसकी सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है।
The New Terminal Building at Tiruchirappalli International Airport to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi today. Developed at a cost of more than Rs 1,100 crores, the two-level new international terminal building has the capacity to serve more than 44 lakh passengers… pic.twitter.com/cDVqpBSJ1k
— ANI (@ANI) January 2, 2024
जब से तिरुचिरापल्ली एय़रपोर्ट के नए टर्मिनल की तस्वीरें सामने आई हैं, लोग जमकर पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस रिपोर्ट को पब्लिश किया। इस पर कमेंट करते हुए गणेश नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी जी तमिल संस्कृति का बहुत सम्मान करते हैं इसीलिए वह बीजेपी को वोट न देने के बावजूद बार-बार तमिलनाडु जा रहे हैं। यह तमिल संस्कृति के प्रति उनके प्रेम का एक और उदाहरण है।”
इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ की और लिखा, “इसे कहते हैं विरासत के साथ-साथ विकास। तमिलनाडु का हिंदू विरोधी गिरोह DMK सनातन धर्म को गाली दे रहा है जबकि मोदी जी चुपचाप विकास के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं और इसे भारतीय संस्कृति, हिन्दू संस्कृति से लैस भी कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ