उत्तर प्रदेश के देवरिया में ‘जय हिंद’ बोलने पर शिक्षकों के बीच जमकर विवाद हो गया। यहां तक की तीन शिक्षकों ने मिलकर एक शिक्षक को जमकर पीटा। इस दौरान बच्चों में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार मामला लार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय धहरहा का है, जहां बीते शनिवार को प्रार्थना सभा के दौरान ‘जय हिंद’ बोलने को लेकर शिक्षकों के बीच लड़ाई हो गई। फिलहाल इस मामले में चार सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूल में अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अनय कुमार, संजय कुमार समेत 9 शिक्षकों की तैनाती है। जांच में पाया गया कि अरुण कुमार सिंह छात्रों से प्रार्थना और पीटी जैसी चीजें कराते हैं। बाकी के तीन शिक्षक इन सब चीजों से दूर रहते हैं। यहां तक कि राष्ट्रगान के समय भी खड़े नहीं होते।
बताया जा रहा है कि जांच के दौरान छात्रों ने बताया कि शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रार्थना सभा के बाद ‘जय हिंद’ का नारा लगवाया, इस पर तीनों शिक्षक भड़क गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उस दौरान उन्हें रोका नहीं। इस मामले में संबंधित अधिकारी का कहना है कि जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ