रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में आयोजित सिख सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं एक ही बात कहने आया हूं कि आप 84 को भूले नहीं। वह ऐसा अत्याचार था जिसे किसने प्रायोजित किया, ये किसी से छिपा नहीं और अब आरोपियों को सजा पीएम मोदी के कार्यकाल में मिल रही है।
धामी ने कहा कि मोदी सरकार ने ही सिखों का सम्मान किया है। चाहे वह करतार साहिब कॉरिडोर खोले जाने की बात हो या फिर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के सम्मान में वीर बाल दिवस घोषित किया जाना। पीएम मोदी ने सिख समाज को हिंद रक्षक होने का सम्मान लौटाया है।
धामी ने रुद्रपुर के पास विभाजन विभीषिका स्मारक बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि विभाजन की पीड़ा हम सभी ने महसूस की है, जिसे हम न भूले हैं न भूलने देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के नवरत्नों में श्री हेमकुंड साहिब तक रोपवे सुविधा का शिलान्यास करने के साथ ही श्री दरबार साहिब के लिए एफसीआरए पंजीकरण सुविधा, लंगर में कर को समाप्त करना, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन जैसे अनेक कार्य किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सिख युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के साथ ही उन्हें नए अवसर प्रदान करते हुए सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, विधायक शिव अरोरा, अरविंद पांडेय उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ