खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में बार-बार भारत पर आरोप मढ़ने वाले कनाडा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जैसे को तैसा वाली भाषा में जबाव दिया है। उन्होंने कनाडा से चुभता हुआ सवाल किया कि आखिर भारत का दुश्मन खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में क्या कर रहा था? इस सवाल का जबाव अब कनाडा को देना चाहिए कि भारत द्वारा आतंकी घोषित निज्जर वहां पर क्या कर रहा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी दौरान निज्जर के मामले को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कनाडा को उसी की भाषा में जबाव दे दिया। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। ट्रुडो का आरोप है कि निज्जर की हत्या में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ है।
इसे भी पढ़ें: असम: हिमंत बिस्वा सरकार ने बंद किए 1281 मदरसे; सामान्य स्कूलों में बदले और मिल रही आधुनिक शिक्षा
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या इसी साल जून के महीने में कनाडा में ही अज्ञात हमलावरों ने कर दी थी। इसके बाद सितंबर में भारत में हुए G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भारत आए। यहां से वापस अपने देश लौटने के बाद उन्होंने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ दिया। उन्होंने दावा किया कि रॉ ने निज्जर की हत्या की है।
हालांकि, ट्रुडो के इस बेबुनियाद आरोप पर जब भारत ने आपत्ति जताते हुए सबूत मांगा तो उन्होंने सबूत देने से इनकार कर दिया। फिर भी कनाडा लगातार पर आरोप लगाता रहा औऱ कहा कि उसकी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और जल्द ही सबूत दिखाएंगी। इतने महीने बीतने के बाद भी कनाडा एक भी सबूत भारत के खिलाफ नहीं दिखा सका। वहीं भारत ने इस मामले में इतना कड़ा रुख अपनाया, जिसकी कल्पना शायद कनाडा ने नहीं की थी। अक्टूबर में भारत सरकार ने देश में सीमा से अधिक संख्या में रह रहे 41 कनाडाई राजनयिकों को भी तत्काल प्रभाव से भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में किसी भी मुद्दे पर पश्चिमी देशों को इतना कड़ा संदेश नहीं दिया गया था। लेकिन इस बार कनाडा को माकूल जबाव दिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ