मास्को की जेल में बंद एलेक्सी नवलनी छह दिन से ‘मिल नहीं रहे’ हैं। यह दावा खुद नवलनी की प्रवक्ता ने किया है। यह नवलनी वही हैं जो पुतिन के कट्टर आलोचक माने जाते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उनका नाम कैदियों की सूची से भी नदारद हो चुका है। रूस से आई यह ताजा खबर लोगों को हैरान किए हुए है।
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी अचानक लापता कैसे हो गए? समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार, नवलनी की प्रवक्ता की इस बात पर लोगों को सहसा यकीन नहीं हुआ कि जेल में कैद विपक्षी नेता आखिर गायब कैसे हो सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार, नवलनी के वकील गत एक सप्ताह से उनसे नहीं मिले हैं। उनको उनकी कोई खबर तक नहीं मिली है। पता लगाने पर पाया गया है कि कैदियों की सूची से नवलनी का नाम भी नदारद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मॉस्को में कैद नवलनी को गत अगस्त माह में 19 साल जेल की सजा दी गई थी। उन पर कई गंभीर आरोप ‘सिद्ध’ किए गए कि उन्होंने चरमपंथी गुट बनाया था, उस गुट की हरकतों के लिए पैसा जुटाया था। इसके अलावा भी उन पर कई दूसरे ‘जुर्म’ करने के दोष साबित किए गए थे।
नवलनी पुतिन के कट्टर विरोधी और मुखर विपक्षी नेता माने जाते रहे हैं। नवलनी बहुत पहले से धोखाधड़ी और दूसरे आरोपों के दोषी साबित किए जाकर करीब 11 साल की सजा भुगत रहे थे। हालांकि वे इन आरोपों से इनकार ही करते रहे हैं। नवलनी उसी कालोनी से ‘गुम’ जहां उनको आखिरी बार रखा गया था और जहां वकील उनसे मिले थे।
खुद नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश का आरोप है कि कई बार प्रयास करने के बावजूद वकील कैद नेता से मिलने में नाकाम रहे हैं। अधिकारियों ने वकीलों को यही बताया कि वे यहां कैदियों की बस्ती में नहीं हैं।
किरा ने ने इस बाबत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘…वकीलों ने व्लादिमीर पुतिन क्षेत्र की दो कॉलोनियों आईके-6 तथा आईके-7 तक जाने का प्रयास किया, जहां शायद एलेक्सी नवलनी थे। लेकिन दोनों कॉलोनियों की तरफ से एक साथ बताया गया है कि नवलनी वहां नहीं हैं। हमें अभी तक पता नहीं चला है कि एलेक्सी कहां हैं।’
किरा के अनुसार तो नवलनी छह दिन से नहीं मिल रहे हैं। उनका कहना है कि आईके-6 कालोनी मेलेखोवो में गए एक वकील को वहां के अधिकारी ने बताया कि कैदी नवलनी का नाम उनकी सूची में है ही नहीं। साथ ही, उसने यह भी नहीं बताया कि उन्हें कहां ले जाया गया है या स्थानांतरित किया गया है। इधर मॉस्को टाइम्स की खबर भी चर्चा में चल निकली है कि जेल में बंद नवलनी को कोई गंभीर बीमारी हो गई है।
इस पूरे प्रकरण पर नवलनी की नजदीकी तथा उन्हीं के द्वारा चलाए जा रहे एंटी करप्शन फाउंडेशन की बड़ी अधिकारी मारिया पेवचिख ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें एक सप्ताह पहले पता चला था कि नवलनी की सेहत ठीक नहीं है। नवलनी की जान बहुत खतरे में है। उन्हें एकदम ‘आइसोलेशन’ में रखा गया है।
नवलनी पुतिन के कट्टर विरोधी और मुखर विपक्षी नेता माने जाते रहे हैं। नवलनी बहुत पहले से धोखाधड़ी और दूसरे आरोपों के दोषी साबित किए जाकर करीब 11 साल की सजा भुगत रहे थे। हालांकि वे इन आरोपों से इनकार ही करते रहे हैं। नवलनी उसी कालोनी से ‘गुम’ जहां उनको आखिरी बार रखा गया था और जहां वकील उनसे मिले थे। कैदियों की कालोनी आईके-6 के अधिकारी ने साफ इनकार कर दिया कि इस नाम का कोई कैदी वहां रह रहा है। रूस की प्रेस में इस बात के चर्चे खुलेआम सुनने में आते हैं कि नवलनी को रूस के राष्ट्रपति का धुर विरोधी होने के कारण जले में रखा गया है।
टिप्पणियाँ