छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आज नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। राज्य की कमान विष्णुदेव साय को सौंपी जाएगी। इसके अलावा विजय शर्मा और अरुण साव को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम के नाम का एलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने अपनी प्राथमिकताएं भी बताई है। उन्होंने बताया साफ कर दिया है कि पहले किन कार्यों पर फोकस करेंगे।
विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार का पहला कार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ‘सबका विश्वास’ के लिए काम करूंगा और छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा।
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि सीएम का पद काफी चुनौती भरा है। ये चुनौती छत्तीसगढ़ में और ज्यादा है, क्योंकि यहां पिछली सरकार ने पूरा खजाना खोखला कर दिया है। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री ने ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, हम उन सभी वादों को पूरा करेंगे।
सीएम के नाम का एलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से मुलाकात कर ली है। इधर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बीजेपी विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है।
टिप्पणियाँ